Breaking

ट्रैक्टर पलटा, चालक की दबने से दर्दनाक मौत, जेसीबी की मदद से निकाला गया शव

गोंदिया। जिले के गंगाझरी पुलिस थानांतर्गत आनेवाले ग्राम पैकाटोला निवासी गुलाब जीयालाल उके (३५) की आज 12 अप्रैल की सुबह 6 बजे के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

   गौरतलब है कि गंगाझरी पुलिस थानांतर्गत आनेवाले  ग्राम पैकाटोला निवासी गुलाब जीयालाल उके अपना ट्रैक्टर लेकर गंगाझरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान जंगल झुडपी परिसर में सुबह ६.३० बजे के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से इंजिन के नीचे दबकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    इस घटना की जानकारी गंगाझरी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से इंजन को हटाकर मृतक के शव को निकाला गया।

    उपरोक्त प्रकरण में सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ड्रायवर मुरुम लाने हेतु निकला था, इसी दौरान उसका ट्रैक्टर पलट गया। मृतक के शव का शासकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच गंगाझरी पुलिस थाने के निरीक्षक कोडापे के मार्गदर्शन में नायक पुलिस सिपाही शेंडे द्वारा जांच की जा रही है। 

No comments:

Powered by Blogger.