Breaking

गोंदिया का रेलवे स्टाफ भी आया आगे, राहत केंद्रों में जरुतमन्दों को परोसा भोजन..


गोंदिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के दौरान जारी लॉकडाउन परिस्थिति में बाहरी क्षेत्र के फंसे लोगों को शासन स्तर पर अनेक राहत सेंटर बनाकर उनके स्वास्थ्य की जांच, राहत सामग्री व दोनो टाइम भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इन कार्यो में विभिन्न सामाजिक संघटन, कार्यालयीन स्टाफ, आदि द्वारा भोजन, चाय, नाश्ता, पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

  31 मार्च को दपुमरे नागपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के.व्ही. रमणा के मार्गदर्शन में गोंदिया रेलवे के वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ विभाग के स्टाफ ने आगे आकर शहर के मनोहर म्युनिसिपल स्कूल, कुभारें नगर के डॉ. बाबासाहाब आम्बेडकर भवन एवं अन्य इन राहत केंद्रों में जाकर जरूरतमन्दों के लिए भोजन की व्यवस्था की व उन्हें स्वयं अपने हाथों से भोजन परोस कर मानवता का परिचय दिया।

  रेलवे के दोनो विभाग ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें दूरी दूरी बैठाया और सेवा कार्य किया।

No comments:

Powered by Blogger.