Breaking

अप्रैल माह का मिलेगा अनाज, मुफ्त में सिर्फ 5 किलो चावल ज्यादा


सरकार ने जारी किए नए निर्देश..

गोंदिया. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के माध्यम से अप्रैल, मई और जून महीने का राशन एक साथ देने की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी. अब इसमें फेरबदल कर शासन के नए निर्देशों के अनुसार, अप्रैल, मई और जून महीने का राशन एकसाथ म देते हुए उसी महीने में लाभार्थी को वितरित किया जाएगा.

    जिले में सभी अंत्योदय और प्राधान्य परिवार योजना के लाभार्थियों को अप्रैल महीने के राशन के लिए पॉस मशीन उपलब्ध कराई गई है. अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को 35 किलो अनाज में 10 किलो गेहंू और 25 किलो चावल क्रमश: 2 रु. और 3 रु. प्रति किलो के भाव से दिया जाएगा.प्रधान्य परिवार योजना के लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 2 किलो गेहंू 2 रू. तथा 3 किलो चावल  3 रु. के हिसाब से दिया जाएगा. सिर्फ अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को 1 किलो शक्कर 20 रू. प्रति किलो के भाव से मिलेगी.

    जिला आपूर्ति अधिकारी देवराव वानखेड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब परिवार कल्याण अन्न योजना के तहत सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में पात्र लाभार्थियों अर्थात अंत्योदय एवं प्रधान्य परिवार योजना के लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति अतिरिक्त 5 किलो चावल प्रति महीना 31 मार्च के शासन निर्णय अनुसार मंजूर किया गया है. यह अतिरिक्त अनाज लाभार्थियों को मुफ्त दिया जाएगा.


  •    मुफ्त अनाज देने का डेटा अभी तक पास मशीन पर उपलब्ध नहीं हुआ है.  डेटा और धान्य जल्द उपलब्ध होने के बाद इसी महीने में अतिरिक्त 5 किलो चावल का मुफ्त वितरण किया जाएगा. पश्चात मई और जून महीने का मुफ्त अनाज उन्हीं महीनों में वितरित किया जाएगा.जब तक सभी राशनकार्ड धारक अप्रैल महीने में अपना राशन ले लें. दुकानों पर भीड़ नहीं करें. सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

No comments:

Powered by Blogger.