गोंदिया । ग्राम तुमखेड़ा खुर्द के आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में गरोदर महिलाओं को उनके बच्चों को पूरक पोषण आहार दिया गया। महा भयंकर "कोरोना" बीमारी के चलते सभी के मुंह पर कपड़े बंधवा कर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए तथा जनता कर्फ्यू एवं धारा 144 को देखते हुए, आज सभी को गरोदर महिलाओं को पूरक पोषण आहार वितरण किया गया। आंगनवाड़ी क्रमांक 1 की परिचारिका, श्रीमती असोले, आंगनवाड़ी केंद्र की शिक्षिका, श्रीमती रुक्मिणी ताई नागपुरे, तथा अरुण बन्नाटे, जिला परिषद/ पंचायत समिति क्षेत्र अध्यक्ष-आप, जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी,गोंदिया वहां प्रमुखता से उपस्थित थे।
गरोदर माताओं को पूरक पोषण आहार वितरण
Reviewed by जनहित सोशल मीडिया,गोंदिया
on
April 01, 2020
Rating: 5
गोंदिया । ग्राम तुमखेड़ा खुर्द के आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में गरोदर महिलाओं को उनके बच्चों को पूरक पोषण आहार दिया गया। महा भयंकर "कोरोना" बीमारी के चलते सभी के मुंह पर कपड़े बंधवा कर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए तथा जनता कर्फ्यू एवं धारा 144 को देखते हुए, आज सभी को गरोदर महिलाओं को पूरक पोषण आहार वितरण किया गया। आंगनवाड़ी क्रमांक 1 की परिचारिका, श्रीमती असोले, आंगनवाड़ी केंद्र की शिक्षिका, श्रीमती रुक्मिणी ताई नागपुरे, तथा अरुण बन्नाटे, जिला परिषद/ पंचायत समिति क्षेत्र अध्यक्ष-आप, जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी,गोंदिया वहां प्रमुखता से उपस्थित थे।
No comments: