पुलिस की कड़ी व्यवस्था: 8 ड्रोन कैमरों के माध्यम से जिले में की जा रही निगरानी


गोंदिया। वैश्विक आपदा के रूप में संकट के रूप में मंडरा रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम व जिले के नागरिकों के बचाव हेतु उपाययोजना तहत आगामी 14 अप्रैल तक जारी लॉकडाउन की परिस्थिति एवं फौजदारी प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पूर्ण रुप से नाकाबंदी, संचारबंदी के आदेश कड़ाई से लागू किए गए है। इस परिस्थिति से निपटने जिला पुलिस अधीक्षक श्री मंगेश शिंदे ने पूरे जिले में कड़ी व्यवस्था कर निगरानी कर रखी है।
जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत करीब 8 ड्रोन कैमरे हवाई यात्रा से निगरानी कर रहे है वही चप्पे चप्पे पर पुलिस ने नाकाबंदी कर हर स्तिथि पर नजर गड़ाए हुए है। पुलिस ने गोंदिया शहर में 03 ड्रोन कैमरे उड़ाकर पूरे शहर की नजर रख रही है। किराना दुकान, सब्जी भाजी दुकान पर भीड़ जमावड़े को नियंत्रित कर रही है। इसके साथ ही शहर के अनेको हिस्सो पर चेक पॉइंट लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है।
ड्रोन कैमरे की स्थिति देखे तो तिरोडा में 01, देवरी में 01, आमगांव, सालेकसा में 01, सड़क अर्जुनी, मोरगांव अर्जुनी में 01, रावनवाड़ी में 01 ड्रोन उड़ाकर निगरानी की जा रही है।
जो बाहर गाँव या शहर से पैदल आ रहे है उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बेवजह घूमकर आदेशो का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है।
No comments: