गोंदिया। शहर में कोरोना त्रासदी की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी द्वारा आदेश पारित कर किये जा रहे उपाययोजनाओ के तहत भीड़ कम करने हेतु अलग अलग जगहों पर सब्जी भाजी बिक्री करने की व्यवस्था गोंदिया नगर परिषद के माध्यम से की गई है। बावजुद अलग अलग स्थानों में गंजमार्केट सब्जी मंडी में दुकान चालू रख भीड़ का जमावड़ा करने व जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने पर गोंदिया शहर पुलिस द्वारा 6 दुकानदारों पर विभिन्न 6 मामले दर्ज किए गए है।
पुलिस ने सभी मामलों पर अलग अलग शिकायत के आधार पर आपत्ति व्यवस्थापन कानून अन्वय भादवी की धारा 188, 269,270 सकलम 51 (ब) के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments: