लॉकडाउन का आज अंतिम दिन , इस राहत भरी खबर ने हिंदुस्तान को दिया संबल , इसी रिपोर्ट पर लॉकडाउन की शुरू हो सकती है उल्टी गिनती , कुछ देर बाद मोदी आएंगे फिर चौंकाएंगे ? देश की निगाहें पीएम के अगले कदम पर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने रोजाना के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन जिलों की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इन 25 जिलों की जानकारी दी. ये जिले हैं- गोंदिया- महाराष्ट्र , राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपुर- छत्तीसगढ़ , दावनगिरी, कोडागू, तुमकुर और उडूपी- कर्नाटक , दक्षिण गोवा-गोवा , वायनाड और कोट्टायम- केरल , पश्चिम इंफाल-मणिपुर,राजौरी- जम्मू-कश्मीर, आइजोल पश्चिम- मिजोरम,माहे-पुडुचेरी,एसबीएस नगर- पंजाब,पटना, नालंदा, मुंगेर- बिहार,प्रतापगढ़-राजस्थान,पानीपत, रोहतक और सिरसा- हरियाणा,पौढ़ी गढ़वाल-उत्तराखंड,भद्रदारी कोठगुदेम- तेलंगाना,

सोमवार की शाम 5 बजे तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 9152 है. जबकि भारत में अभी 7987 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं, अबतक 856 लोग इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं. जबकि इलाज के दौरान 308 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 796 मामले रिपोर्ट किए गए हैं | बताया जाता है कि देश में लॉक डाउन की उल्टी गिनती को लेकर यह रिपोर्ट काफी कारगर मानी जा रही है | इस पर भरोसा किया जाये तो , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश के नाम संदेश में चौकाने वाला तथ्य पेश कर सकते है |
No comments: