Breaking

रावणवाड़ी, पुलिस वाले एवं कामठा के सरपंच द्वारा नागरिकों पर दबाव

गोंदिया । इस महा भयंकर जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के चलते जिस प्रकार से पूरी दुनिया में हाहाकार है उसी प्रकार से गोंदिया जिले के कामठा और झिलमिली गांव में कुछ लोग हैदराबाद से आए हुए हैं तथा इनकी जानकारी ऑलरेडी सरपंच और सदस्य तथा गांव के तलाठी एवं पुलिस पाटील को थी जिसमें एक व्यक्ति खुद सरपंच का जवाई है। फिर भी उन्होंने इसकी जानकारी आरोग्य विभाग को नहीं दी। जब की जानकारी ग्राम कामठा के निवासी व्यक्ति ने इनकी शिकायत जिलाधिकारी को दी और उनको जानकारी भी दी कि अमुक अमुक व्यक्ति हैदराबाद से आए हुए हैं, गांव में इधर उधर बेखौफ घूम रहे हैं तो इनकी जानकारी सरपंच और सदस्य के द्वारा सर्वप्रथम उनको स्वस्थ विभाग को देनी होती है। किंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया यह जानकारी सर्वप्रथम गांव के सरपंच की जिम्मेदारी बनती है कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो उन पर कड़ी नजर रखते हुए इनकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दे। किंतु मामला सीधा दबाने की सोच रहे हैं और बाहर से आए हुए व्यक्ति की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया गया है। एक तरफ रावणवाड़ी पुलिस वाले कह रहे हैं कि, इसकी जानकारी सर्वप्रथम पुलिस वालों को देनी होती है या सरपंच को लेकिन ऑलरेडी ए जानकारी सरपंच को थी तो उन्होंने पुलिस वाले को जानकारी खुद क्यों नहीं
दी ?
     सोचने वाली बात है अगर वो जानकारी उन पदाधिकारियों ने नहीं दी तो यह जानकारी हम जैसे जनता की जिम्मेदारी बन जाती है।उन पुलिस वाले का कहना है कि 1 घंटे के अंदर अंदर बाहर से आए हुए व्यक्ति की यादी पुलिस वाले तक पहुंचे ऐसे दबाव सरपंच और पुलिस वाले की तरफ से डाला जा रहा है। जब हम नागरिक गण अगर जानकारी दे रहे हैं तो पूरी जिम्मेदारी अब पुलिस वाले की बनती है कि घटनास्थल पर जाकर के या उस गांव में जाकर के इंक्वायरी करके जानकारी जुटाना लिस्ट तैयार करना अब यह जानकारी सरपंच सदस्य तथा गांव के पदस्थ पदाधिकारी एवं पुलिस वाले की जिम्मेदारी बनती है वह नागरिकों पर दबाव नहीं डाल सकते। जिम्मेदारी पुलिस वाले की तथा सरपंच सदस्य की होती है। जब जनता सामने आकर के जानकारी वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंची तो इन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उस पुलिस वाले तथा सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उनको सस्पेंड कर दे।ऐसी मांग अरुण बन्नाटे, जिला परिषद/ पंचायत समिति क्षेत्र अध्यक्ष,AAP जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी,गोंदिया तथा साथ में इनकी सहयोगी ने की है।

No comments:

Powered by Blogger.