Breaking

बालाजी फाउंडेशन व "वामा" महिला बहुद्देशीय संस्था लगातार कर रहे हैं अनाज वितरण

गोंदिया:- बालाजी फाउंडेशन व "वामा" महिला बहुद्देशीय संस्था हर दिन चुनिंदा जरूरतमंद परिवारों को राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कोरोना वायरस की इस महामारी में 
जब सभी को घर में रहने की सलाह शासन व प्रशासन दे रहा है ऐसे समय में भी ये संगठन स्वतः को जोखिम में डालकर मुस्तैदी से डटे हुए हैं। डॉ. नितेश बाजपेई जहां अनाज पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं वहीं पूजा तिवारी घर-घर मास्क व सैनिटाइजर पहुंचा रही हैं।  इस के साथ वह सभी से घर में ही बने रहकर प्रशासन से सहयोग करने का आग्रह भी कर रही हैं । अनाज वितरण करते हुए डॉक्टर नितेश बाजपेई ने बतलाया कि हमारा संगठन यह निश्चित करना चाहता है कि हमारे गोंदिया व आसपास के गांवों में कोई भी व्यक्ति भुखमरी से ना मरे यह हमारा उद्देश्य है जिसके लिए हम  हमारी सेवाएं लगातार जारी रखेंगे। अनाज वितरण के कार्यक्रम में माधवी चुटेलकर, कुंदा भास्कर, निशा साधेपाचे,  कमलेश शाह, संजय जैन आदि भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

No comments:

Powered by Blogger.