Breaking

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर श्री रावत को सौंपी

उज्जैन 27 अप्रैल। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के संक्रमण के भर्ती मरीजों और उनके परिजनों द्वारा कॉलेज के ड्यूटी चिकित्सकों की शिकायतों के निराकरण आदि के लिये आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने उज्जैन ग्रामीण के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जगदीश मेहरा को आदेशित किया था। विगत दिनों मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं से सम्बन्धित शिकायतों पर विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारस जैन आदि जनप्रतिनिधियों से चर्चा उपरान्त कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कॉलेज प्रबंधन की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये पूर्व आदेश को संशोधित कर उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुजानसिंह रावत को नियुक्त किया है। कलेक्टर ने श्री रावत को निर्देश दिये हैं कि वे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में समय-समय पर ड्यूटी रोस्टर अनुसार उपस्थिति का परीक्षण करें और अनुपस्थिति की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम आदि की धाराओं के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही करें। अपर कलेक्टर श्री रावत के सहायक अधिकारी के रूप में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के प्रबंधक श्री एमएस खान को नियुक्त किया है। कलेक्टर ने पूर्व में ई-पास का उत्तरदायित्व श्री एसएस रावत को सौंपा था, अब इस जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त कर इनके स्थान पर अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर को इस कार्य के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

No comments:

Powered by Blogger.