गोरेगांव में सांसद प्रफुल्ल पटेल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के जनसंपर्क कार्यालय को दी सदिच्छा भेट
गोरेगांव । गोरेगांव में सांसद प्रफुल्ल पटेल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के जनसंपर्क कार्यालय में सदिच्छा भेंट। इस दरमियान तालुका के नागरिकों व पक्ष पदाधिकारियों से बैठकर विविध विषयों पर चर्चा है कि, परिसर के किसानों व नागरिकों को हो रही विविध समस्याओं किसानों के धान की खरीद संबंधी व अन्य लंबित विकास कार्यों के साथ-साथ पक्षी संगठन के विस्तार हेतु कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा हुई। कोरोना संक्रमण में महाविकास आघाडी से परिस्थिति अनुरूप सही दिशा में कार्य करने से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। सांसद पटेल की इस जनसंपर्क भेट में उनके साथ पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, पूर्व सांसद डॉ खुशाल बोपचे, प्रदीप जैन, रविकांत बोपचे, सहित पक्ष के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।
No comments: