तिरोडा तालुका के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध - सांसद प्रफुल्ल पटेल
तिरोडा । 8 जून को तिरोडा शहर में सांसद प्रफुल्ल पटेल ने गजानन मंदिर के परिसर में पक्ष पदाधिकारी व नागरिकों से बैठकर विविध विषयों पर चर्चा की। जिले में प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में अनेक विकासात्मक कार्य किए गए महाविकास आघाडी सरकार के नेतृत्व में जिले में कई विकास कार्य की गति बड़ी हुई है। तालुका के सिंचन प्रकल्प पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है तिरोडा से गोंदिया नेशनल हाईवे विस्तारीकरण मार्ग का शीघ्र ही कार्य आरंभ होगा। जिले में किसानों के रब्बी हंगाम के धान की खरीदी शुरू हुई है। किसानों को रबी धान की फसल बेचने में कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े इसलिए प्रयास किए साथ ही धान खरीदी के लिए हो रही समस्या को दूर किया गया। धान की साठा करने बाबत शासकीय स्कूलों को अधिग्रहित कर के धान खरीदी केंद्र शुरू किए। गए इस अवसर पर पटेल के साथ सर्वश्री पूर्व विधायक राजेंद्र जैन पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, योगेंद्र भगत आदि सहित पक्ष के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।
No comments: