सरपंच द्वारा धमकी दिए जाने का मामला ग्राम तुमखेड़ा खुर्द का

समाज के प्रति और ग्रामीण स्तर पर कोई भी अच्छे कामों की पहल करने हेतु जब भी मैं कलम उठाता हूं तो इनके द्वारा हरदम दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
समाज कार्य करने हेतु और सभी प्रकार के भ्रष्टाचार रोकने हेतु हरदम आगे आते रहूंगा। प्रत्येक अर्ज का मुंहतोड़ जवाब दूंगा ऐसे पत्रों के द्वारा वरिष्ठ को सूचित किया गया है। अगर ग्रामीण स्तर पर कोई भी कार्य करते वक्त अगर मुझे कुछ होता है या कोई भी किसी भी प्रकार की जनहानि पहुंचाने की चेष्टा कोई भी व्यक्ति अगर करता है वहां सिर्फ़ गांव का सरपंच ही जिम्मेदार होगा ऐसी स्टेटमेंट द्वारा सभी वरिष्ठको अवगत करा रहा हूं।
No comments: