प्रतिदिन अपने समय पर नहीं आ रहे हैं। बड़े अधिकारी के आदेश का पालन नहीं हो रहा है।
गोंदिया । ता सा क्रमांक 32 तांडा के तलाठी श्रीमती राहंगडाले अपने दिए गए समय पर कभी भी हाजिर नहीं होते हैं। समय बे समय कभी भी आते हैं कभी भी जाते हैं। इनका कोई टाइमिंग नहीं है। कभी 1:00 बजे तो कभी 2:00 बजे आते हैं और 2 घंटे में भी चले जाते हैं। आदेश के अनुसार पटवारी को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहना अनिवार्य है, लेकिन यह कभी समय पर आते ही नहीं मैं खुद 1:00 बजे के दरमियान मै वहां मौजूद था। इनके कई शिकायते मैंने दी लेकिन कोई भी शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ। सिर्फ कागजों पर ही सिमटी हुई है जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।


इसके पहले भी मैंने नायब तहसीलदार और तहसीलदार को बताया लेकिन इन्होंने अभी तक कुछ नहीं किया। किसी तहसीलदार ने ध्यान नहीं दिया। हमे ऐसे तलाठी की जरूरत नहीं है। इन्हें तुरंत निलंबित कर बर्खास्त किया जाये। ऐसे गैर जिम्मेदार तलाठी नही चाहिऐ। जो भी अधिकारी इन्हें बचाने की कोशिश करेगा उनपर भी कड़ी कार्यवाही करके उनको भी बर्खास्त किया जाये।ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी नही चाहिये। तलाठी की इस महीने की तनख्वाह रद्द कर दी जाये।काम नही तो तनख्वाह नही।
तथा कार्यालय में गैरहाजिर रहने पर ₹20000 का दंड वसूला जाए।
आशा करता हूं कि आप उचित निर्णय लेंगे, तलाठी पर कड़ी कार्यवाही करके बर्खास्त करेंगे।
ऐसी शिकायत अरुण बन्नाटे, जिला परिषद/पंचायत समिति क्षेत्र अध्यक्ष, जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी गोंदिया इन्होंने की है।
No comments: