अधिक संख्या मे नागरिको को रोजगार उपलब्ध कराए- विधायक विनोद अग्रवाल
रोजगार हमी एंव आवास योजना की आढावा बैठक संपन्न
गोंदिया । पंचायत समिति अंतर्गत रोजगार हमी के कामों का मुआयना करने हेतु विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में रोजगार हमी योजना व घरकुल योजना संबंधी विषयों पर चर्चा हुई । फिलहाल कोविड-19 के चलते लोगों के पास रोजगार ना होने की वजह से यह शासन की जिम्मेदारी है कि लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए, ऐसे विधायक विनोद अग्रवाल उन्होंने कहा । क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को रोजगार हमी योजना के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सूचना कि । साथ ही में शुरू कामों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाए ऐसा भी कहा ।
गोंदिया तालुका में कुल 4584 घरकुल मंजूर किए गए जिनमें से 4313 घरकुल का काम शुरू किया गया । 3995 लाभार्थियों को पहली किस्त अदा की गई, तो 2734 लाभार्थियों को दूसरी किस्त, एवं 1861 लाभार्थियों को तीसरी किस्त, और 180 लाभार्थियों को चौथी किस्त उनके बैंक खाते में जमा की गई । अभी तक 340 घरकुल के काम पूर्ण हो चुके हैं, ऐसी जानकारी संबंधित विभाग के कर्मचारी पाचे इन्होंने दी ।
मनरेगा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कुल 757 कामों को मंजूर किया गया । जिसमें से 151 काम पूरे हो चुके हैं । फिलहाल 701 काम शुरू है जिनमें कुल 16089 मजदूर काम कर रहे हैं । विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार का लाभ दिलाने हेतु उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को सूचना की । साथ ही में सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने के लिए बताए जाने के लिये भी सूचना की।
No comments: