Breaking

गोंदिया: आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी 'बिजली बिल माफ करो' आंदोलन कल

गोंदिया । कोविड-19 भस्मासुर से प्रदेश के आम आदमी की माली हालत खस्ता हो चुकी है। इस कोविड-19 के मुश्किल समय में आम जनता को आर्थिक सहायता की सख्त जरूरत है। ये स्पष्ट है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के पॅकेज में आम आदमी को कोई सीधी सहायता नही है। महाराष्ट्र की महाविकास गठबंन्धन सरकार ने इस आम आदमी के मुश्किल समय पर तुरंत आर्थिक राहत पहुंचाने की दिशा में बड़े कदम उठाने की ज़रूरत है।

   आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र इकाई द्वारा 'प्रदेश सरकार लॉकडाऊन दौरान २०० यूनिट बिजली बिल माफ करो' ये मांग को लेकर कल दि.३ जून को प्रदेश व्यापी आंदोलन कर रही है। इस आंदोलन द्वारा पूरे राज्य के जिलाधिकारी अथवा तहसीलदार को निवेदन देकर प्रदेश के महाविकास गठबंन्धन सरकार को ये मांग पहुंचाई जाएगी।

   इसके साथ ही प्रदेश के बिजली ग्राहको कि भावनाये वीडियो द्वारा सोशल मीडिया पर भी प्रसारीत कर राज्य सरकार तक ये मांग पहुंचाई जाएगी। इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल होकर सभी शहरो तथा गांवो के बिजली ग्राहको को इस आंदोलन में सहभागी करेगें।

  सोशल मिडिया द्वारा व्हिडीओ प्रसारित कर वीज बिल_माफ_करा ये हॅशटॅग सोशल मीडिया पे सर्वत्र चलाया जाएगा। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार पिछले दो साल से २०० यूनिट बिजली मुफ्त दिल्ली वासियों को देते आ रही है।

  आम आदमी को इस कोविड़-१९ कि मुश्किल घड़ी में दिलासा व सहारा देने के लिये ये २०० यूनिट बिजली माफ करने की मांग को समय रहते राज्य सरकार ने मान लेना चाहिए। ऐसी प्रेस विज्ञप्ति आम आदमी पार्टी के विदर्भ कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ने दी।

No comments:

Powered by Blogger.