Breaking

गोंदिया: चार माह तक 200 यूनिट बिजली बिल माफ करें महाराष्ट्र सरकार- आप


आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री ठाकरे को भेजा ज्ञापन

गोंदिया। कोविड-19 के संकट से पिछले ढाई माह से जूझ रही राज्य की जनता, रोजगार, व्यापार सब चले जाने से आर्थिक संकट से गुजर रही है। ऐसे में राज्य की जनता को आर्थिक सहायता के साथ चार माह तक बिजली बिल में 200 युनिट तक बिल माफ कर जनता को मदद करने की मांग आज आम आदमी पार्टी की गोंदिया इकाई द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन देकर की है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक उमेश दमाहे ने कहा, इस करोना भस्मासुर से प्रदेश के आम आदमी की माली हालत खस्ता हो चुकी है। कोविड-19 के मुश्किल समय में आम जनता को आर्थिक सहायता की सख्त जरूरत है। ये स्पष्ट है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के पॅकेज में आम आदमी को कोई सीधी सहायता नही है। महाराष्ट्र की महाविकास गठबंन्धन सरकार ने इस आम आदमी के मुश्किल समय पर तुरंत आर्थिक राहत पहुंचाने की दिशा में बड़े कदम उठाने की ज़रूरत है।

   इसी तरह आम आदमी द्वारा उठाई गई आवाज पर पुरजोर समर्थन कर गोंदिया जिले से करीब 75 लोगों ने वीडियो मेसेज शोशल मीडिया में अपलोड कर इस अपनी आवाज को महाराष्ट्र सरकार तक पहुँचाने का कार्य किया। राज्यभर में अनेकों लोगों ने इस प्रकार के वीडियो मेसेज भेजकर सरकार का ध्यानकेन्द्रित किया है ये विशेष उल्लेखनीय है।

   आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र इकाई द्वारा 'प्रदेश सरकार लॉकडाऊन दौरान २०० यूनिट बिजली बिल माफ करो' ये मांग को लेकर आज 3 जून को प्रदेश व्यापी रूप में आंदोलन किया गया और पूरे राज्य के जिलाधिकारी अथवा तहसीलदार को निवेदन देकर प्रदेश के महाविकास गठबंन्धन सरकार तक इस मांग को पहुंचाई गई है।

   गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार पिछले दो साल से २०० यूनिट बिजली मुफ्त दिल्ली वासियों को देते आ रही है। महाराष्ट्र सरकार ने इस संकट में चार माह का (प्रतिमाह 200 यूनिट) बिजली बिल माफ कर जनता को राहत देने का कार्य करना चाहिए।

  आम आदमी पार्टी के गोंदिया संयोजक उमेश दमाहे, पुरुषोत्तम मोदी, मिलन चौधरी, अरुण बन्नाटे, प्रियंका चौधरी एवं जय सलामे ने जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर निवासी उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित किया।

No comments:

Powered by Blogger.