Breaking

जरूरी फाइल लौटाकर दिया मानवता का परिचय

गोंदिया । दिनांक 23/ 02/2021 को गुमी हुई फाइल जो कि उसमें जरूरी कागजात थे जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया/ जिला परिषद कार्यालय गोंदिया एवं दिन भर में विभिन्न जगहों पर घूमने के बाद भी फ़ाइल नहीं मिली और यहां फाइल आज 24/02/2021 को बाई गंगाबाई हॉस्पिटल, गोंदिया में मिली जहां पर विभाग के अधिकारी इन्होंने फाइल लौटा कर मानवता का परिचय दिया। जिसमें श्री अभिनय तराड़े- सहायक अधीक्षक BGW रुग्णालय गोंदिया,श्री अनिल पडोले- शिपाई BGW रुग्णालय गोंदिया, इन्होंने यहां जरूरी कागजात फाइल लौटा कर मानवता का सही धर्म और कर्तव्य निभाया, जिसमें जिल्हा सामाजिक कार्यकर्ता अरुण बन्नाटे, इन्होंने तहे दिल से इनका हार्दिक अभिनंदन किया एवं गुम हुई फाइल मिलने पर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।

No comments:

Powered by Blogger.