आम आदमी पार्टीने गोंदिया मे किया मोदी सरकार के खिलाप आंदोलन
गोंदिया । आम आदमी पार्टी गोंदिया के द्वारा पेट्रोल- डीजल और महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ धक्का मारो आंदोलन आज 4 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे जयस्तंभ चौक से रँली निकालकर किया गया.मोटारसायकल को धक्का मारते हुये आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार विरोधी नारे लगाए और पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों पर रोक लगाकर कीमतें कम करने की अपील की. साथ ही महंगाई को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा. इस अवसर पर पुरुषोत्तम मोदी, उमेश दमाहे, नरेंद्र गजभिये, मिलन चौधरी, कार्तिक रहाँगडाले, विठोबा भजिपाले, अंकुश वाकले, विलास मेश्राम, ललित सहारे, हेमंत सहारे, शंकर गौतम, नरेन्द्र राउत, विजय यादव, अमीर पतले, सोनु चौधरी, प्रकाश जाम्भुलकर आदि मौजूद रहे.
No comments: