राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक देकर करेंगे सम्मानित, स्व. मनोहर भाई पटेल जयंती के अवसर पर
गोंदिया। गोंदिया- भंडारा जिले के जननेता व शिक्षा महर्षि स्वर्गीय मनोहरभाई पटेल कि 9 फरवरी मंगलवार को जयंती के अवसर पर एन.एम.डी कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में सुबह 11:30 बजे आयोजित स्वर्ण पदक वितरण समारोह मैं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हस्ते जिले के मेघावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रफुल्ल पटेल तथा प्रमुख अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले व गोंदिया भंडारा जिले के मान्यवर अतिथि उपस्थित होंगे। प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित स्वर्ण पदक वितरण कार्यक्रम में गोंदिया- भंडारा जिले के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को अतिथियों के हस्ते स्वर्ण पदक वह सम्मान पत्र दिया जाता है। इस वर्ष स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वाले छात्रों में गोंदिया जिले से एस.एस.सी में गुजराती नेशनल हाई स्कूल गोंदिया में सर्वाधिक अंक प्राप्त कु. आस्था अनिल कुमार बिसेन व कुमारी निष्ठा राजेश सिंह, जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कुमारी श्रीया ओम प्रकाश रहागंडालें भिवरामजी विद्यालय(वडगांव),तिरोडा, एवं कुमारी ट्विंकल संजय उके आर.जे लोहिया विद्यालय सौंदड। एच.एस.एस.सी में सर्वाधिक अंक कु. अदिति प्रेमकुमार भक्तवर्ती, एस.एम पटेल जूनियर कॉलेज गोंदिया एवं जयेश पुरण रोचवानी, विवेक मंदिर जूनियर कॉलेज गोंदिया। बी.ए गोंदिया जिले में प्रथम कु. पुष्पा ज्ञानसिंह लिल्हारे एस.एस गर्ल्स कॉलेज गोंदिया। बी. कॉम जिले में सर्वाधिक अंक कु. रिया गोवर्धन नोतानी एन.एम.डी कॉलेज गोंदिया। बी.एस. सी गोंदिया जिले में सर्वाधिक अंक कु. साक्षी शैलेंद्र प्रसाद डी.बी साइंस कॉलेज गोंदिया। बी.ई गोंदिया जिले में सर्वाधिक अंक अनिकेत दिलीप खंडारे एम. आय.ई.टी गोंदिया। भंडारा जिले से एस.एस.सी में सर्वाधिक अंक प्राप्त कु.रितुजा जागेश्वर वाघाये नूतन कन्या विद्यालय भंडारा। एच.एस.एस.सी भंडारा जिले में सर्वाधिक अंक कु. पूजा अश्विन मेहता नूतन कन्या विद्यालय भंडारा। बी.ए भंडारा जिले में सर्वाधिक अंक कु. भाग्यश्री घनश्याम बोरकर एन.जे पटेल कॉलेज मोहाडी। बी. कॉम भंडारा जिले में सर्वाधिक अंक कु. रोशनी ए पिजानी, एस.एन मोर कॉलेज तुमसर। बी. एससी भंडारा जिले में सर्वाधिक अंक कु. रूपाली प्रदीप बुरडे, जे एम पटेल कॉलेज भंडारा। बी.ई भंडारा जिले में सर्वाधिक अंक कुमारी श्वेता अनिल पडोले मनोहरभाई पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी भंडारा इन विद्यार्थियों का समावेश है। स्वर्ण पदक वितरण समारोह में नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील स्वर्गीय मनोहर भाई पटेल स्मृति समिति, श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवानी मंडल, मनोहरभाई पटेल एकेडमी, गोंदिया शिक्षण संस्था की ओर से श्रीमती वर्षाताई पटेल पूर्व विधायक हरिहर भाई पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने की है। साथ ही उपरोक्त समारोह कोरोना उपाय योजना के अधीन आयोजित है कृपया नियमों का पालन करें ऐसा आव्हान आयोजन समिति द्वारा किया गया है।
No comments: