विभिन्न जगहों पर भारत के पहली महिला स्वतंत्रता संग्राम के वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी इनका 163 बलिदान दिवस मनाया गया
वीरता साहस दया करुणा बलिदान देशभक्ति की प्रतिमूर्ति अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर रहे।
गोंदिया । आज ग्राम कारंजा में अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम महिला सेनानी का 163 वा बलिदान दिवस कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बड़े उत्साह से मनाया गया साथ ही मां अवंती की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर (प्रतीमा) मूर्ति दान दाता
अवंती बाई लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी शिवजी नागपुरे द्वारा मूर्ति दान की घोषणा की गई। समस्त कारंजा ग्राम वासियों के अथक प्रयास से भव्य मूर्ति स्थल तैयार किया जाएगा
लोधी समाज एकता की मिसाल इस गांव की पहचान है और इस गांव के ताज के रूप में अवंती चौक कारंजा में में मां अवंती विराजमान होगी
इस बलिदान के वीरतामय अवसर पर मा० योगराज जी उपराडे मा०धनवंता ताई (सरपंच) मा० लिखीराम जी बनोटे
मा० गजानन नागपुरे (अध्यक्ष लोधी समाज) मा० महेंद्र नागपुरे महिला समिति अध्यक्षा मा० तुलसी ताई ढेकवार, महेंद्र सहारे, राज उपराडे नरेश सिलोके राजेंद्र बघेले सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामवासी की गरिमामय उपस्थिति के बीच मां अवंती का बलिदान दिवस पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही शिवजी नागपुरे ने पांच वरिष्ठ जनों को अवंती बाई के फोटो फ्रेम भेंट स्वरूप दी समस्त ग्राम वासियों का ह्रदय से आभार माना।
No comments: