Breaking

रेमडेसीविर के साथ 2 अरेस्ट

गोंदिया। जिला अपराध शाखा की टीम ने बालाघाट जिले के किरणापुर बड़ा रजेगांव निवासी सागर पटेल को इंदिरा गांधी स्टेडियम गेट के पास गिरफ्तार कर उसके पास से 2 रेमडेसीविर इंजेक्शन जब तक किए है। इस मामले में केटीएस अस्पताल के कर्मचारी आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से कुल ₹32000 का बरामद किया गया।

केटीएस अस्पताल का कर्मी भी शामिल

गिरफ्तार आरोपी पटले ने पुलिस को बताया कि केटीएस अस्पताल में कार्यरत स्टॉप ब्रदर शास्त्री वार्ड निवासी अशोक उत्तमराव चौहान से इंजेक्शन हासिल किया गया। पुलिस ने चौहान को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त इंजेक्शन की अस्पताल के कोरोनावायरस के उपचार के लिए भर्ती हुए जरूरतमंद मरीजों के लिए रखे गए औषध भंडार में उपलब्ध हुए रेमडेसीविर इंजेक्शन में से कुछ बचाकर वह इंजेक्शन स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए बिक्री करते हैं पुलिस ने 2 रेमडेसीविर इंजेक्शन व 2 मोबाइल सहित कुल 32000 का माल जप्त किया है।

अब तक तीन टोलियो का पर्दाफाश

इस प्रकरण में मुख्य आरोपी सागर पटले यह भी केटीएस अस्पताल में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है जांच थानेदार महेश बनसोडे कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि, पुलिस रेमडेसीविर इलेक्शन प्रकरण में अब तक 3 टोलियो का पर्दाफाश कर चुकी है। इसमें गांधी वार्ड छोटा गोंदिया, रजेगांव निवासी का समावेश है।


No comments:

Powered by Blogger.