प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से कोविड- सेंटर में बढ़ेंगे 75 बेड
गोंदिया । कोविड- संक्रमण से मरीजों की बढ़ती संख्या और उनके बेहतर उपचार हेतु सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से गोंदिया स्थित क्रीड़ा संकुल में 110 बेड का ऑक्सीजन युक्त वातानुकूलित कोविड-सेंटर प्रारंभ पर किया गया था, जिसका शुभारंभ हाल ही में पालक मंत्री नवाब मलिक के हंसते किया गया। जिले में कोरोना के तीसरे स्टेज की आने की संभावना को देखते हुए उस विपरीत परिस्थितियों से निपटने सांसद प्रफुल्ल पटेल शासन व प्रशासन से सतत संपर्क में हैं। सांसद पटेल ने क्रीडा संकुल में सर्व सुविधा युक्त बेड की क्षमता बढ़ाने को लेकर पालक मंत्री से बातचीत की थी जिसके बाद प्रशासन को अतिरिक्त 75 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments: