Breaking

बारिश से नुकसान का विधायक विनोद अग्रवाल ने लिया जायजा

बेमौसम बरसात से हुए नुकसान के पंचनामा कर प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करें- विनोद अग्रवाल


गोंदिया । पिछले दो-तीन दिनों से गोंदिया जिले में तूफान के साथ मूसलाधार बारिश और ओले बरसने की वजह से किसानों की भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। खड़ी फसल बारिश की वजह से चौपट हो गई साथ ही में अनेक घरों को भी क्षति पहुंची है। कोरोना समय ऐसी नैसर्गिक आपदा की वजह से किसान मुसीबत में फंस गए हैं। इसी तर्ज पर विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने गोंदिया विधानसभा का दौरा कर नुकसान क्षेत्र का जायजा लिया और तत्काल पंचनामा करने की सूचना प्रशासन को दी पंचनामा का प्रस्ताव जल्द से जल्द शासन को प्रस्तुत करने हेतु विधायक अग्रवाल ने माननीय जिलाधिकारी ने पत्र लिखा है।

No comments:

Powered by Blogger.