जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन, अनेकों पर मामला दर्ज
गोंदिया । जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण जिले में कोरोना उपाय योजना के तहत पूर्व संचार बंदी लागू करने के आदेश जारी करने के बावजूद भी कई लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई का अभियान शुरू किया है 8 मई को गोंदिया शहर में 2 स्थानों पर बेवजह बाहर घूमने वाले को व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 188 269 270 एवं आपदा प्रबंधन कानून तथा संक्रमण रोग प्रतिबंधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसी प्रकार रावणवाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत भी दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आरोपी द्वारा अपने गन्ना जूस की दुकान निर्धारित समय से अधिक समय तक खुली रखकर ग्राहकों की भीड़ एकत्रित कर उसकी बिक्री करने पर आरोपी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच पुलिस नायक बनोटे कर रहे हैं। जबकि गोंदिया ग्रामीण पुलिस अंतर्गत दो व्यक्तियों के खिलाफ बिना मास्क लगाए घूम कर मामला दर्ज किया गया है। डुगीपार पुलिस थाना अंतर्गत निर्धारित समय से अधिक समय तक किराना दुकान शुरू रखने पर बामणी सावंगी निवासी दुकानदार पर मामला दर्ज किया गया। देवरी पुलिस थाना अंतर्गत गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने जुआ खेल रहे दो आरोपियों को पकड़ा जबकि आज आरोपी भाग खड़े हुए।
No comments: