Breaking

कोरोना के डर से नहीं मिल रहे एस टी को यात्री पसरा सन्नाटा

गोंदिया । कोरोना का डर इस कदर बरसा हुआ है कि लोग इस संक्रमण से बचने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे। अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर यात्रा नहीं कर रहे। यात्रियों की संख्या न होने से लालपरी के बस स्थानक सुने पड़े हैं। गोंदिया में राज्य परिवहन महामंडल का मुख्य बस स्टॉप कैसे सुनसान पड़ा है यह तस्वीर में देख सकते हैं। मुसाफिर कोरोना से  डर कर नही आरहे। जिससे बस डिपो में सुनसान हैं। वहां के लोगों ने बताया हमने 12 यात्री की उपस्थिति में भी बस चलाई पर यात्री ना आने के कारण बस से बंद पड़ी है।

No comments:

Powered by Blogger.