जमनालाल बजाज प्रतिमा परिसर को अतिक्रमण से नगर परिषद ने किया मुक्त
गोंदिया । गोंदिया शहर के स्टेडियम परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जमनालाल बजाज प्रतिमा के समक्ष अतिक्रमण पर मंगलवार 11 मई को कार्रवाई करते हुए पुतले को नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। गौरतलब है कि गोंदिया शहर में खाली जगह दिखाई देते ही अतिक्रमण शुरू हो जाता है। जिसमें महापुरुषों की प्रतिमा परिसर को भी छोड़ा नहीं जाता। स्टेडियम स्थित परिसर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जमनालाल बजाज की प्रतिमा के समक्ष भारी अतिक्रमण हो गया था, इस संदर्भ में शहर की सामाजिक संस्था युवा जागृति द्वारा इस गंभीर समस्या को देखते हुए नगर परिषद मुख्य अधिकारी को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण चौहान द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार 11 मई को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त स्थान पर बनाकर अतिक्रमण किया गया था लेकिन उपरोक्त उपयोग सिर्फ नाम मात्र ही था जिसमें गत वर्ष कुछ वर्षों से पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। अतिक्रमण हटाने के बाद पुतला दूर से ही दिखाई दे रहा है, तथा शहर में इसी प्रकार अतिक्रमण की कार्रवाई प्रशासन द्वारा निरंतर की जाए तथा कचे अतिक्रमण के साथ भी पक्के अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की मांग नागरिकों द्वारा की गई है।
No comments: