Breaking

ईद त्यौहार के लिए सज गए त्यौहार की दुकानें

गोंदिया । रमजान ईद के लिए गोंदिया शहर में रंग बिरंगी सेवई की दुकानें सज गई है। इधर कोरोना के चलते इन दिनों ग्राहक को ग्राहकी नहीं होने की बात दुकानदार कर रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सेवई की बिक्री बढ़ेगी। रमजान ईद के लिए इस बार से दुकानें कम लगी है कोरोना प्रतिबंध के चलते मुश्किल से 10 से 15 दुकान ही सज है। प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप यहां दुकानें सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक सिर्फ 4 घंटे शुरू रखी जा रही है। गोरेलाल चौक परिसर में स्थित एक दुकानदार ने बताया कि,कोरोना में उनके व्यवसाय पर भारी नुकसान ,रमजान के समय उनका व्यवसाय जोरों पर चलता है लेकिन इस वर्ष मंदी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सेवई हर साल बाहर से मंगाते हैं पहले यहां देखते ही देखते हैं बिक जाती थी, लेकिन इस वर्ष खरीदार कम आ रहे हैं। उनकी दुकान में सादी सेवई इलाहाबाद और बनारस की सेवई उपलब्ध है। यहां से सेवई क्रमशः 80 से लेकर ₹150 प्रति किलो के भाव से बेची जा रही है। घर पर ही हो रही है नमाज वोदी के अनुसार शहर में सारी मस्जिदें इस समय बंद रखी गई है। इस कारण लोग अपने अपने घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं। रमजान ईद की सादगी के साथ घरों में ही मनाई जा रही है। इस कारण लोग इस बार खरीदारी को कम महत्व दे रहे हैं। मेहमान तथा बाहर के लोग घर पर नहीं आने के कारण लोग बाजार से नई वस्तु कम ही खरीद रहे हैं।

No comments:

Powered by Blogger.