Breaking

तेज हवा के साथ हुई बारिश मौसम ने बदली करवट

गोंदिया । मई माह में गर्मी का उग्र रूप शुरू हो चुका है।ऐसे में शनिवार को दोपहर बाद गोंदिया में उनके आसपास के परिसरों में अचानक बेमौसम बारिश का मिजाज बदल गया और शाम 5:00 बजे के आसपास में बादल छा गए। बादलों, बारिश के साथ तेज हवा शुरू हो गई। वह तेज हवा के साथ जमकर बारिश जो देर रात तक चलती रही जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली।

No comments:

Powered by Blogger.