फलों के दामो में आयी भारी भरकम तेजी
गोंदिया । अचानक फलो के दामों में बढ़ोतरी हो जाने से ग्राहकों को फल खरीदना मुश्किल हो गया है।जब कि कोरोना काल मे रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ाने के लिए सबसे अधिक फलो की मांग होती है।फलो के दामो पर नियंत्रण नही होने से मजबूरन जरूरतमंदो को दो गुने दामो में फल खरीदना पड़ रहा है। संबंधित विभाग से इस ओर ध्यान देकर फलो के दामो पर नियंत्रण रखने की मांग की जा रही है।बता दें कि जीवनावश्यक वस्तुओं में फल और सब्जियों भी आती है।कोरोना काल में फल , सब्जी बिक्री पर पाबंदी है।उसका परिवहन प्रतिदिन हमेशा की तरह हो रहा है।अब सवाल उठ रहा है के,इसके बावजूद फलो के दाम क्यो बढ़े? गोदिया शहर में संतरा 200 रु किलो, मोसंबी 150 रु किलो,नारियल पानी 50 रु के एक, सेब 240 रु किलो,बिक रहा है। यही फल ग्रामीण क्षेत्रों में संतरा 250 रु किलो , मोसंबी 200 रु किलो , सेब 300 रु किलो, की दर से बिक रहा है।जबकी कोरोना संक्रमित मरीजो का रसीले फलो का सेवन करने की चिकित्सा सलाह देते हैं।संबंधित विभाग से कीमतों के दाम को नियंत्रित करने की मांग की जा रही है।
No comments: