गोंडीटोला में किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव
रावणवाड़ी । देश व राज्य सहित सम्पूर्ण जिल्हे में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसी के चलते कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत रावणवाड़ी अंतर्गत आनेवाले वार्ड क्र2 गोंडीटोला में जंतुनाशक सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।इस अवसर पर रंजीत वासनिक, ग्राम विकास अधिकारी नागपुरे, ग्रापं सदस्य कैलाश कुंजाम, शिक्षक जितेंद्र उईके, रामलाल उड़के, मलकचंद गजाकुरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments: