Breaking

9 बोरवेल निर्माण की मिली मंजूरी

गोंदिया । जिल्हे में सड़क अर्जुनी तहसील में कुल 9 बोरवेल के निर्माण कार्यो को जिल्हाधिकारी मीणा ने जलसंकट निवारण प्रबंधन के अधिकार का उपयोग करते हुए, प्रशासकीय मान्यता दी है। सड़क अर्जुनी तहसील के शालाटोली(सावंगी)में चिंतामन वाढ़ई के घर के पास , डुग्गीपार में पानी के टंकी के पास , नवीनटोला(बाम्हणी) में बिरसा मुंडा सभागृह के पास , वडेगाव में खुशाल पाथोडे के घर के पास, परसोड़ी में दोलज मेश्राम के घर के पास,एव हरी मांढरे के घर के पास,खजरी में प्रहलाद कोरे के घर के पास,पहाड़ी मोहल्ला कोहड़ीटोला में बलीराम मेंढे के घर के पास,बोथली में भास्कर गजभिये के घर के पास,डोंगरगांव खुर्द में बाबुराव दिघोरे के घर के पास,इस तरह कुल मिलाकर 10 लाख 41 हजार 30 रु की लागत से नए बोरवेल निर्माण का कार्य किया जाएगा।इन बोरवेल के निर्माण से संबंधित क्षेत्रों के ग्रामीणों को जलसंकट से स्थायी राहत मिल सकेगी।

No comments:

Powered by Blogger.