घर में संचालित दारु भट्टी पकड़ी तिरोडा पुलिस ने की कार्रवाई
तिरोडा । जिला पुलिस अधीक्षक विश्वा पानसरे ने जिले के सभी थानेदारों को अवैध व्यापार व्यवसाय करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इनके अनुसार तिरोडा पुलिस ने 24 मई को ग्राम रामाटोला सिल्ली में छापा मारकर एक घर में चार रनिंग भट्टी से ₹406400 का माल जप्त किया है। इस प्रकरण में आरोपी संजय बरेकर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर हनुमते, अभिजीत जोगदंड व पुलिस उप निरीक्षक अशोक केंद्र यहां स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे, इस समय उन्हें गुप्त सूचना मिली कि संजय बरेकर हाथ भट्टी से शराब बनाकर उसकी बिक्री कर रहा है ,इसके आधार पर पुलिस ने 2 गवाहों को साथ लेकर संजय बरेकर के घर दस्तक दी । उसने इंकार कर दिया लेकिन पुलिस ने घर की जांच की जिसमें चार रनिंग भट्टी पाई गई।
No comments: