भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया काला दिन
गोंदिया । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोंदिया जिला कार्यालय में मोदी कुशासन के 7 साल तथा किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर और किसान विरोधी सरकार द्वारा काले कानूनों को रद्द करने की मांग लेकर जारी आंदोलन को दमनकारी तरीके से दबाने के खिलाफ राष्ट्रव्यापी काला दिन मना कर निषेध सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता हैसलाल रहांगडाले ने की तथा सभा की प्रस्तावना का रामचंद्र पाटील ने रखी। इस अवसर पर का रामचंद्र पाटील ने रखी इस अवसर पर मिलन गणवीर तथा ठाकरे ने समायोजित विचार व्यक्त किए। भाकपा ने दिवंगत नेता का भोजराज रामटेके की मूर्ति दिन उनके तैलचित्र पर हौसलाल रहांगडाले ने माल्यार्पण किया। किसान आंदोलन में शहीद 480 किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की सभा व करुणा गणवीर, सुरेश, जितेंद्र गजभिए, रामटेके, बारमाटे, शिल्पा, उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति के नाम ऑनलाइन ज्ञापन भेजा गया।
No comments: