Breaking

केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाये गए रासायनिक खतों के दामों में विरोध किसान कांग्रेस गोंदिया का उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन

गोंदिया । किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेश राणे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है कि, किसानों की उत्पादन का न्यूनतम दाम अभी तक केंद्र सरकार तय नहीं कर पाई है, लेकिन बिना वजह केंद्र सरकार द्वारा किसानों की खेती के उपयोग में आने वाले रासायनिक खतो के दामों में वृद्धि कर दी है। किसानों को उनके उत्पादन का भाव नहीं मिल पा रहा है इसी कारण किसान आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहा है। राणे आरोप लगाते हुए तीनों काले कानून लाने से भी प्रधानमंत्री मोदी की मंशा पूरी नहीं हुई। उन्होंने रासायनिक खादों पर अनाप-शनाप दाम बढ़ाकर किसानों को मनोबल तोड़ना चाह रहे हैं। अपनी जमीन उनके उद्योगपति साथियों को बेच दी प्रधानमंत्री देश के सिर्फ धर्म के आधार पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि देश में सबसे ज्यादा किसान हिंदू धर्म की ही है और अब उनको अपना उद्योगपति दोस्त के लिए लूटा रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को 2014 की चुनावी वादे भी याद दिलाया और कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के उनके आमदनी आधी कर दिए गए हैं। जिससे किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है एक तरफ लॉक डाउन की मार दूसरी तरफ महंगाई, बेरोजगारी किसानों के साथ दुश्मनी निभा रहे हैं। किसानों द्वारा उनके द्वारा लाए गए तीनों किसान विरोधी बिलो का जमकर विरोध किया था। उन्होंने भाउक रूप से प्रधानमंत्री से अपील की कि एक किसान सर्वसाधारण परिवार के बेटे हो और आप किसानों का दुख दर्द नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा? ज्ञापन देते वक्त किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उपजिला अध्यक्ष राजीव ठकरेले, तालुका अध्यक्ष गुड्डू लिल्हारे, जिला समन्वयक नीलम हलमारे,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय बेकार, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष शहर अध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष, पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Powered by Blogger.