अस्पताल के खाली पड़े क्वॉटर्स में शुरू करें कोविड-हॉस्पिटल पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बारेवार ने पालक मंत्री से की मांग
गोंदिया । गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के लिए करोड़ों रुपए की लागत से क्वार्टर बनाया गया है। जो कई वर्षों से खाली पड़े हैं, अब यही एक अच्छा मौका है इन क्वार्टर का उपयोग कोविड अस्पताल के लिए किया जा सकता है। गोरेगांव नगर पंचायत के पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार ने पालक मंत्री नवाब मलिक से 2 मई को मिलकर लिखित तौर पर मांग की है कि, क्वार्टर में 100 बेड का कोविड-अस्पताल शुरू किया जाए। जिले सहित गोरेगांव तहसील में कोरोनावायरस बढ़ता जा रहा है समय पर मरीजों को ऑक्सीजन युक्त तथा साधारण श्रेणी के भी अस्पताल उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण अधिकांश कोरोना से जान खतरे में आ रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने गोरेगांव के खाली पड़े आवासीय क्वार्टर को को भी अस्पताल में तब्दील करें। गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में जो क्वार्टर तैयार किए गए हैं। उनका उपयोग नहीं हो रहा है अस्पताल में सारी सुविधा उपलब्ध है, इतना ही नहीं इस परिसर में तहसील चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है इन क्वार्टर में इतनी क्षमता है कि 100 बेड का कोई अस्पताल शुरू हो सकता है। सीटी स्कैन मशीन व ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए तो समय पर कोरोनावायरस रोका जा सकता है। इसलिए जिला प्रशासन ने कोविड अस्पताल इन क्वार्टर में शुरू करें।
No comments: