Breaking

पीएम केयर्स फंड से देश के हर जिले में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की सूची में भंडारा गोंदिया का नाम नहीं

प्रफुल्ल पटेल प्रधानमंत्री को अवगत करवाकर भंडारा/गोंदिया जिले को पीएम केयर्स फंड से ऑक्सीजन प्लांट दिलवाए

गोंदिया । पीएम केयर्स फंड से भारत के हर जिले में कम से कम 1 या अधिकांश 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू हो चुकी है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस सूची में गोंदिया वह भंडारा इन दोनों जिलों का नाम नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल यहां एकमात्र ऐसे नेता है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद कर सकते हैं। गोंदिया, भंडारा जिले की जनता को भी पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट का लाभ मिलना चाहिए। कशिश लाइव प्रफुल्ल पटेल से मांग करता है कि पीएम केयर्स फंड से भंडारा गोंदिया जिले को भी ऑक्सीजन प्लांट दिलवाने हेतु अपने उच्च स्तरीय राजनीतिक संबंधों का उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद स्थापित करके यहां सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए। भंडारा, गोंदिया दोनों जिलों को प्रफुल्ल पटेल अभी तक 200 टन से अधिक ऑक्सीजन दिलवा चुके हैं। वह केटीएस में ऑक्सीजन प्लांट 1 सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगा यहां विशेष उल्लेखनीय है।

No comments:

Powered by Blogger.