भाजपा नगर सेवक दिलीप गोप्लानी की सदस्यता समाप्ति का जिलाधिकारी ने दिया आदेश
गोंदिया । भाजपा नेता महेश श्याम कुमार वाधवानी ने जिलाधिकारी गोंदिया के समक्ष अनेकों आरोप लगाते हुए भाजपा नगर सेवक गोंदिया नगर परिषद दिलीप गोप्लानी की सदस्यता समाप्ति का आग्रह किया था। गोपलानी के खिलाफ अनधिकृत निर्माण कार्यों का आरोप सही पाए जाने के बाद महाराष्ट्र नगर परिषद पंचायती औद्योगिक नगरी अधिनियम के अंतर्गत 44(1)3 के तहत नगरसेवक का पद समाप्त करने के आदेश दिपक कुमार मीना जिलाधिकारी गोंदिया द्वारा जारी किया गया। इस आदेश की जानकारी प्रधान सचिव नगर विकास मंत्रालय, मुंबई विभागीय आयुक्त तथा प्रादेशिक संचालक नगर पालिका प्रशासन अधिकारी नगर परिषद गोंदिया को प्रेषित की गई है। महेश वाधवानी की ओर और से वकील दुर्गा डोये ने पैरवी की।
No comments: