महाविकास आघाडी सरकार हमेशा किसानों के साथ
पिपरिया में धान खरीदी केंद्र के उद्घाटन अवसर पर विधायक श्री सहेषराम कोरेटे का कथन
सालेकसा । महाराष्ट्र के महाविकास आघाडी सरकार ने हमेशा किसानों के हित में निर्णय लिए हैं हम हमेशा किसानों की हित में अच्छा सोचते हैं और अच्छा करते आ रहे हैं। किसानों की हर मांग पूरी करने का शासन स्तर पर पूरा प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसा अति संवेदनशील आदिवासी क्षेत्र पिपरिया के आदिवासी विविध सरकारी संस्था के नियंत्रण में रबी फसल के धान खरीदी केंद्र के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए, क्षेत्रीय विधायक सहेषराम कोरेटे ने कहा उन्होंने आगे कहा कि खरीफ मौसम की प्रलंबित बोनस आगामी कुछ ही दिनों में तत्काल प्रभाव से हितग्राही किसानों के खाते में जमा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुखता से उपस्थित आदिवासी विविध सहकारी संस्था महासंघ गोंदिया जिला अध्यक्ष दरेकसा संस्था अध्यक्ष शंकर मंडावी ने अपने संबोधन में विधायक से अपील की कि जो किसान धान बिक्री हेतु अपना सातबारा ऑनलाइन नहीं करा सके ऐसे किसानों को पुनः मौका दिया जाए। तभी विधायक ने तत्काल उच्च अधिकारियों से फोन पर चर्चा करके उनके द्वारा रखी गई मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में विराजमान पिपरिया पंचायत समिति क्षेत्र के पूर्व सदस्य भरत लिल्हारे तथा संस्था के उपाध्यक्ष गुनीराम ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अध्यक्ष से स्थान पर संस्था के संस्था के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
No comments: