Breaking

जिलाधिकारी खवले कोविड से मृत परिवारों की मदद हेतु की गई अपील में केएमजे हॉस्पिटल आया सामने

गोंदिया । जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा के तबादले के बाद जिला अधिकारी का पदभार स्वीकार किए नए जिलाधिकारी राजेश खवले के चार्जर लेते ही ग्राउंड लेवल पर उतर कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते दिखाई दिए। जिलाधिकारी श्री राजेश खवले द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर प्रशासकीय अधिकारियों व नागरिकों की जुबान पर देखा जा रहा है। हाल ही में जिलाधिकारी राजेश खवले संकट के दौरान अपनी जान गवा चुके परिवारों को सांत्वना भेंट दी। उनके परिवार का दुख दर्द व वर्तमान हालत देखे कई ऐसे परिवार भी देखें जिनके परिवार को संभालने वाले कोविड से मृत हो चुके हैं मृतकों के परिवार को शासन की योजना के साथ ही उनका सहयोग मनोबल बढ़ाने कैसे मदद की जा सकती है इस हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों कर्मचारियों सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले संस्थाओं से अपील की जिलाधिकारी कि अपील पर की गई कई लोग सामने आ रहे हैं। वहीं गोंदिया के एक हॉस्पिटल केएमजे हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के संचालक अमित जायसवाल ने प्रभावित होकर जिलाधिकारी से मुलाकात की अमित जायसवाल ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कहा कि कोविड जान गवा चुके परिवार की मदद करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि उनका किया हॉस्पिटल मृतक परिवार के लोगों को बिना किसी चीज की निशुल्क स्त्री रोग की जांच निःशुल्क चिकित्सा सलाह प्रदान करेगा। डॉक्टर जायसवाल द्वारा यह सेवा देने हेतु आगे आने पर राजेश खवले ने आभार माना।

No comments:

Powered by Blogger.