Breaking

डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतें केंद्र सरकार की नाकामयाबी का नतीजा डॉ. एन डी किरसान

गोंदिया । बढ़ती महंगाई और बेहद आशा बढ़ाए गए डीजल पेट्रोल और गैस के दाम के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 7 जून को पूर्व राज्य में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन पेट्रोल पंप पर आंदोलन किया गया मोदी सरकार के राज्य में पेट्रोल ₹105 डीजल ₹146 और घरेलू गैस की कीमत ₹900 पर हो गया। इस महंगाई की मार ने सामान्य जनता का जीना दुश्वार कर दिया। पहले ही लोग कोरोना के संकट का सामना कर रहे हैं उस पर इस महंगाई की मार पड़ रही है। आम जनता परेशान है मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर कमरतोड़ टैक्स लगाकर लाखों करोड़ों रुपया कमाएं है और जनता को महंगाई की खाई में ढकेल दिया है। डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रणीत यूपीए की सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107 से लेकर $140 प्रति बैरल होने के बावजूद पेट्रोल डीजल की स्थिति पर नियंत्रण रखा गया था लेकिन मोदी सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें आधी तक आने के बावजूद कीमतें कम करने की वजह दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। डॉक्टर मनमोहन सिंह के समय पेट्रोल पर 9.8 ₹40 और डीजल पर 3.2% एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल ₹71. 50 पैसे और डीजल ₹55. 50 पैसे प्रति लीटर मिलता था फिर भी बीजेपी के सभी नेता आलोचना करते नहीं थकते लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें आधी होने के बावजूद पेट्रोल पर ₹32 .90 पैसे और डीजल पर ₹31. 80 पैसे एक्सरसाइज ड्यूटी चार्ज करके कीमतें घटने की वजह बढ़ाई जा रही है। इस एक्साइज ड्यूटी में ₹18 प्रति लीटर केंद्रीय रोड टैक्स लिया जाता है इसी पैसे से रोड बनाए जाते हैं उसकी सीएनजी पेट्रोल पर ₹4 और डीजल पर दूर के पचास पैसे प्रति लीटर के हिसाब से वसूल किया जाता है। इस माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए वसूला जाता है और किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत सिर्फ ₹6000 प्रतिवर्ष दिया जाता है एक हाथ से कई गुना ज्यादा वसूली और उसमें से कुछ  तौर पर किसानों को दिया जाता है। इस महंगाई की मार ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। इसलिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूरे राज्य में इस महंगाई के विरोध में पेट्रोल पंपों पर आंदोलन किया गया। इसी प्रोग्राम के तहत गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे जिले में 15 पेट्रोल पंपों पर महंगाई और सरकार के आर्थिक नीतियों के विरोध में गोंदिया जिला अध्यक्ष किरसान के नेतृत्व में आंदोलन किया गया है। शहर में पेट्रोल पंप पर आंदोलन करते हुए जिला अध्यक्ष किरसान प्रदेश सचिव विनोद जैन, अमर वराडे गप्पू गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.