अनुकंपा धारको का प्रफुल पटेल को निवेदन
आमगांव । कोरोना की रफ्तार कम होने पर अपने जिले के कार्यकर्ताओं का हाल चाल पूछने में कोरोना की जनहानि हुई उनका सांत्वना देने के लिए दिनांक 7 जून को प्रफुल पटेल का आमगांव में आगमन हुआ था जिसको देखते हुए अनुकंपा संगठन की सिस्टमंडल ने मुलाकात कर हो रही समस्या को उनके सामने रखा। प्रफुल्ल पटेल ने तत्काल उचित समस्या हल करने का आश्वासन दिया। निवेदन देने में संगठन अध्यक्ष संजय हत्तीमारे, सचिव अभय पालीवाल, कुणाल बिसेन आदि उपस्थित थे।
No comments: