आपदा से निपटने प्रशिक्षण और जागरूकता महत्वपूर्ण:कराले
एसडीआरएफ नागपुर ने किया प्रशिक्षण का आयोजन
गोंदिया । आपदा कभी बताकर नहीं आती आपदा का स्वरूप कभी बड़ा होता है तो कभी छोटा होते हुए भी उसे टीम बचने के लिए पूर्ण आयोजन करना जरूरी है। प्रशिक्षण व जागरूकता आपदा व्यवस्थापन के दो पहलू हैं। आपदा काल में जागरूकता व सावधानी का उपयोग कर परिस्थिति पर बात करना संभव है। विचार राज्य आपदा प्रतिसाद दल नागपुर के पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कराले ने व्यक्त किए व जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया में मानसून पूर्व तैयारी 2021 के अवसर पर आयोजित बाढ़ परिस्थिति में बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे।इस अवसर पर एसडीआरएम नागपुर के पुलिस उपाधीक्षक अजय कालसर्प जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी व सहायक पुलिस निरीक्षक अरविंद रावत अग्निशामक अधिकारी लोकचंद जिला अशोक बचाव पदक प्रमुख किशोर टेम्भूरने ने प्रमुखता से उपस्थित थे। कराले ने कहा कि पिछले वर्ष के बाद परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आगे का नियोजन करना अपेक्षित है। आपदा तत्काल में परिस्थिति को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सभी विभाग के साथ ही प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारियों को सावधानी रखकर काम का नियोजन करना चाहिए। राज्य आपदा प्रतिसाद दल द्वारा दिए मॉकड्रिल व प्रशिक्षण का उपयोग करें जिले की अर्थव्यवस्था पर टीम द्वारा मानसून काल में आने वाली नियंत्रण आना चाहिए। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीपक परिहार,यादव आदि उपस्थित थे।
No comments: