अभियंता ठेकेदार की रंगदारी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं पर पड़ रही भारी
मामला मुख्यमंत्री सड़क योजना तहसील में मंजूर सड़कों का
सालेकसा । तालुका के तहत पिपरिया से गलाटोला मुख्य सड़क के अलावा अन्य दूसरे के विगत 2 वर्षों से मंजूर है। जिसके टेंडर विगत दिसंबर 2020 में खोले गए। जिसमें स्पष्ट हो गया, कि इन सभी सड़कों का ठेकेदार कौन है ठेकेदार और अभियंता की दिशा निर्देश पर उक्त सभी सड़कों का भूमिपूजन स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अगुवाई में क्षेत्रीय विधायक सहेषराम कोरेटे के आदेश जनप्रतिनिधियों के प्रमुख उपस्थिति में संपन्न कराए गए, हालांकि भूमि पूजन के अवसर पर अभियंता और ठेकेदार ने खूब चतुराई दिखाई खुद को कहीं सम्मिलित होने का भाव महसूस नहीं होने दिया। जैसा कि जबरदस्ती से भूमि पूजन किया गया हो, भूमि पूजन होने के बाद लगातार सड़कों का निर्माण कार्य करने हेतू अभियंता ठेकेदार से संपर्क किया जाता रहा है।कभी अभियंता बात करते हैं तो कभी बात ही नहीं करते जब अभियंता का ऐसा व्यवहार है। तो ठेकेदार से क्या बात करें सड़कों की जर्जर हालत देखते हुए भूमि पूजन के बाद क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह था सभी को लग रहा था कि कम से कम वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने से पहले लड़के बन जाएगी और लोगों को होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी मगर ऐसा अब तक कुछ भी नहीं हो पाया है।जून का पहला सप्ताह चल रहा है आज भी अभियंता बरसात के पहले सड़के बना कर देने का झूठा और खोकला वादा कर रहे हैं, उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं अथवा अभियंता जानबूझकर क्षेत्रीय विधायक तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की इज्जत पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं। यहां तो उन्हें मालूम मगर जिस जिस क्षेत्र में सड़के का भूमि पूजन कर दिया गया। क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनता ने तथा विरोधियों ने जीना मुश्किल कर दिया है। सड़कों के निर्माण को लेकर अभी लगातार विरोधी और सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं में झड़प होती रहती है। कई मर्तबा अखबारों में भी खबरें आ रही है कि यहां विधायक को बदनाम करने का प्रयत्न किया जा रहा है। मंजूर मंजूर सड़कों के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने के बावजूद संबंधित अभियंता तथा ठेकेदार इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं कर रहे या समझ से बाहर की बात हो गई है हालांकि अभी अभियंता और ठेकेदार काम शुरू नहीं करके लोगों के मजे ले रहे लेकिन जिस दिन उन्हें उनके खिलाफ जनाक्रोश उस दिन लोगों को संभालना मुश्किल हो जाएगा और तब उस दिन ठेकेदार और अभियंता को पता चलेगा कि जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का अंजाम क्या होता है।
No comments: