आमगांव । आमगांव तहसील के ठाणा में विधायक स्थानीय निधि अंतर्गत हैंडपंप का लोकार्पण विधायक सहेषराम कोरोटे हस्ते किया गया। इस अवसर पर प्रमुखता से संजय बहेकर, अजय, छाया, विजय बनकर, अशोक नेवारे, प्रमोद, रजनीकांत घर दुर्गा मेंढे, गुणवंता भेलावे उपस्थित थे।
No comments: