Breaking

पति पत्नी के विवाद में बीच-बचाव करने आए साले की हत्या

गोंदिया । अपनी पत्नी से पैसों को लेकर हो रहा विवाद में बीच में आए साले को जीजा ने क्रोध में आकर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना 1 जून को दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के दौरान किशोरी थाना अंतर्गत प्रतापगढ़ में घटी इस मामले पर केसरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून के दोपहर के दौरान आरोपी पति पैसे को लेकर पत्नी से लड़ाई कर रहा था उतना उसका बेटा वहां पर आया और आरोपी से पैसे क्यों मांग रहा है, ऐसे बोला इतना बोलने पर आरोपी आग बबूला हो गया और बेटे को निकल जाने को कहा उतने में आरोपी का साला मृतक घोषित मोहम्मद शेख 51 वर्ष में गंदी गाली क्यों बक रहे हो, ऐसा बोला तो क्रोधित आरोपी के पास रखा चाकु को निकाल कर मृतक के पेट में घोंप दिया,जिससे उसकी जगह पर ही मौत हो गई। इस मामले पर कि शुरू पुलिस ने 45 की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच थानेदार संदीप इंगले कर रहे हैं।

No comments:

Powered by Blogger.