Breaking

कांग्रेस नेताओं ने किया शिवभोजन केंद्र का निरीक्षण

आमगांव ।  महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदत्त कृषि उपज मंडी मार्ग पर शिव भोजन थली केंद्र को कांग्रेस के नेताओं ने भी निरीक्षण किया। निशुल्क वितरित किए जाने वाले शिव भोजन थाली में चावल, रोटी दाल एवं सब्जी देखकर समाधान व्यक्त किया। सभी उपस्थिति ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क दिए जाने वाले शिव भोजन थाली के व्यवस्था की सराहना की इस अवसर पर गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव इसुलाल भालेकर, तालुका कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय बहेंकार,तालुका महिला कांग्रेस अध्यक्ष चबुबाई ऊके, जिला ओबीसी कांग्रेस के महासचिव शिव भोजन थाली को भेज दिए जाने वाले अनेक नेताओं का संचालक किशोर,प्रशांत गायधने ने स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया।

No comments:

Powered by Blogger.