नगर योग उत्सव समिति ने मनाया योग दिवस
गोंदिया । विगत दिनों पिछले 6 सालों से नगर योग उत्सव समिति में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का बड़े पैमाने पर आयोजन करती हैं जिसमें समिति में अखिल विश्व गायत्री परिवार, आरोग्य भारती आर्ट ऑफ लिविंग प्रजापति ब्रह्मा कुमारी, ईश्वरीय विश्वविद्यालय नेहरू युवा केंद्र, पतंजलि योग समिति रामकृष्ण, सत्संग मंडल श्री रामकृष्ण मिशन हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट योग मित्र मंडल शामिल है इस वर्ष कोविड-19 के कारण नगर योग उत्सव समिति ने फेसबुक से योग का सीधा प्रसारण किया गया। इसमें योग शिक्षक श्री विकास देशपांडे के मार्गदर्शन रहे तथा साथ में नगर की योग शिक्षिका दिव्या भोजवानी एवं किरण विशेष सहायक के रूप में साथ दिया प्रस्तावना व आभार डॉ प्रशांत कटरे, सचिव नगर योग उत्सव समिति गोंदिया ने किया इस योग दिवस का सीधा प्रसारण एवं शिवम खंडेलवाल सुधांशु गायधने अपनी जवाबदारी संभाली इस योग दिवस पर नगर युवा उत्सव समिति के सदस्यों ने योगदान दिया।
No comments: