गोंदिया ग्रीन सिटी अभियान अंतर्गत 3 जुलाई को पौधारोपण अभियान लगाए जाएंगे हजारों पौधे
गोंदिया । गोंदिया ग्रीन सिटी अभियान के अंतर्गत रविवार 3 जुलाई को एक ही दिन में हजारों पौधे का रोपण मां नर्मदा सेवा संस्थान द्वारा नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव शर्मा सामाजिक वनीकरण विभाग धनेंद्र अग्रवाल सुशील सिंघानिया आदि पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से किया जाएगा। शहर के जिन नागरिकों को अपने निवास गली कॉलोनी आदि में पौधारोपण करवाना हो एक बाय एक के गड्ढे खोदकर तैयार रखें जिससे एक ही दिन में हजारों पौधे का रोपण किया जा सके। ऐसा आवाहन पौधारोपण अभियान संस्था द्वारा किया गया है इस अभियान के लिए संस्था के राकेश ,अमित, अजय ,सोनी, पूजा तिवारी इनके मार्गदर्शन में नगर विभिन्न क्षेत्रों में मां भारती भारती मां वसुंधरा की सेवा में हजारों पौधे का रोपण किया जाएगा। जहां बिजली के तार भविष्य में नाली या कोई निर्माण कार्य प्रभावित ना हो वही व पौधे लगाए जाएंगे। मुख्य उद्घाटन समारोह हरि काशीनगर में लिटल वॉड्स इंटरनेशनल स्कूल के पास होगा। सामाजिक वनीकरण विभाग के तारे शिव शर्मा गोंदिया,होम्योपैथिक महाविद्यालय के संस्थापक वरिष्ठ स्वयंसेवक साला संचालक आशीष अग्रवाल ,रेशमा अग्रवाल आदि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।
No comments: