आसोली की जनता ने विधायक विनोद अग्रवाल को अनेक समस्याओं से कराया अवगत
जल्द ही करा दिया जाएगा समस्याओं का निपटारा- विनोद अग्रवाल
गोंदिया । देश में कोरोना के दौरान अनेक जगहों पर वैक्सीन लगाने का कार्य पूर्ण रूप से शुरु हो चुका है। पहले टप्पे में 45 वर्ष से अधिक आयु सीमा वाले लोगों को देने का सरकार ने प्रावधान दिया था उसके पश्चात 18 प्लस वाले को टीकाकरण करने का निर्णय सरकार ने लिया और आज संपूर्ण देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। बरसात के दिनों में शुरुआत हो चुकी हैं जिससे किसानों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा था जिसके चलते एक विशेष बैठक के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल ग्राम आसोली में पहुंचे उस वक्त उन्होंने ग्राम पंचायत में जाकर भेट दी। और ग्रामवासियों ने उन्हें अनेक समस्याओं से अवगत कराया गांव में होने वाले आरोग्य से संबंधित किसानों की समस्या पशु वैद्यकीय दवाखाने की समस्या ऐसी अनेक समस्याओं से ग्राम वासियों ने विधायक विनोद अग्रवाल इन्हें अवगत कराया जिस पर ध्यान देते हुए अग्रवाल ने सभी ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि हर समस्या पर जल्द ही निपटारा करने के लिए कार्य किया जाएगा और सभी मूलभूत सुविधाओं को निराकरण करना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहे और सदैव मेरा कार्यालय आपकी सेवा में तत्पर है। ऐसा आश्वासन अग्रवाल ने आसोली के सभी ग्रामवासियों को दिया जिसके लिए सभी ग्राम वासियों ने शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आसोली जिला परिषद के प्रमुख फिरोज, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती भगरता धुर्वे, धनराज रहिले, उपसरपंच नरेश लांजेवर आदि नागरिक उपस्थित थे।
No comments: